Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छत्तीसगढ़ पाउच में रखे हैंड ग्रेनेड के अचानक फटने के कारण हैड कांस्टेबल बलबीर चंद की मौत

जवाली, राजेश कतनौरिया
फतेहपुर  बिधान सभा क्षेत्र के अधीन राजा का तालाब के नेरना गांव के हैड कांस्टेबल बलबीर चंद, जो कि बीएसएफ में तैनात थे शहीद हो गए हैं। छत्तीसगढ़ पाउच में रखे हैंड ग्रेनेड के अचानक फटने के कारण उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों सहित समूची पंचायत में शोक की लहर है। हर कोई इस दुखद समाचार को सुनकर गमगीन है।
प्राप्त जानकारी अनुसार हैड कांस्टेबल बलबीर चंद रविवार को चुनाव ड्यूटी के लिए कटेकल्याण पुलिस थाने में तैनात बीएसएफ की 70वीं बटालियन में तलाशी अभियान में दल सहित थाना परिसर से बाहर जा रहा थे कि इसी दौरान उनके पास मौजूद पैकेट में हैंड ग्रेनेड अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 
जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम को शव जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेगा तथा मंगलवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के दो बेटे हैं, जिनमें से एक संगरूर में बीटेक और दूसरा नीट की तैयारी कर रहा है।
  

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक