प्राथमिक स्कूलों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, भरे जाएंगे 60 पद
ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान
जिले के प्राथमिक स्कूलों में चल रहा शिक्षकों का टोटा जल्द कम होने जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने नियुक्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाई है। इस कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला ऊना की ओर से जेबीटी अध्यापकों के 60 पद बैचवाइज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। जिला रोजगार कार्यालय ऊना, अंब, बंगाणा और हरोली की ओर से जिन अभ्यर्थियों के नाम बैच आधार पर भरने के लिए प्रायोजित किए गए हैं। उनकी काउंसलिंग 20 से 25 नवंबर को सुबह 11 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना में आयोजित होगी।
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को ऊना रोजगार कार्यालय से संबंधित, 21 नवंबर को अंब रोजगार कार्यालय, 22 नवंबर को हरोली और 23 नवंबर को बंगाणा रोजगार कार्यालय से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी। इन जेबीटी अध्यापकों के पदों के लिए सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 31 दिसंबर 2016 बैच, सामान्य वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 31 दिसंबर 2020 बैच, ओबीसी श्रेणी में 31 दिसंबर 2016, ओबीसी की बीपीएल श्रेणी में 31 दिसंबर 2016 बैच, एससी, एसटी और एससी की बीपीएल श्रेणी में 31 दिसंबर 2016 बैच शामिल है। अभ्यर्थियों की सूची, बायोडाटा फॉर्म व काउंसलिंग संबंधी पूर्ण जानकारी कार्यालय की वेबसाइट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भी भेज दिए गए हैं।उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने बताया कि उपरोक्त बैच से संबंधित किसी अभ्यर्थी का नाम यदि संबंधित रोजगार कार्यालय द्वारा भेजा नहीं गया है और संबंधित रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं तो वे अभ्यर्थी भी निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी केवल अपने गृह जिला में ही काउंसलिंग में भाग ले सकता है और उन्हें अपने गृह जिले में ही समस्त 12 जिलों की प्राथमिकताएं देनी है।
0 Comments