जंगल में आग भड़कने एनएच पर गिरते रहे पत्थर
चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार
चंबा-भरमौर एनएच पर धरवाला के पास वाहन चालकों को पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों से काफी परेशानी हुई।यह पत्थर भूस्खलन या सड़क के निर्माण कार्य के चलते नीचे नहीं गिर रहे थे, बल्कि एनएच के साथ लगते जंगल में भड़की आग के कारण गिर रहे थे। बुधवार सुबह के समय अचानक जंगल में आग भड़क उठी। यह आग देखते ही देखते पूरे जंगल में फैल गई।
हैरानी की बात यह रही कि आग को बुझाने के लिए वहां वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं दिखा। इस वजह से आग एनएच के नजदीक पहुंच गई। आग से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। घास और जंगली झाड़ियां जलने से पत्थर की जमीन पर पकड़ कमजोर हो गई। इसके चलते पत्थर एनएच पर गिरते रहे। इस कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को काफी दिक्कतें पेश आईं। वन विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से नाराज लोगों ने जंगल में भड़की आग की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। साथ ही सोशल मीडिया में यह भी प्रचार किया कि वन विभाग अपने जंगलों की सुरक्षा को लेकर कितना लापरवाह है।
0 Comments