Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काफी दिन बाद बारिश होने से लोगों को शुष्क ठंड से राहत मिली है

                                                        चंबा के जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

 काफी दिन बाद बारिश होने से लोगों को शुष्क ठंड से राहत मिली है। चंबा के जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है। जंगलों में आग भड़कने से लाखों की वन संपदा राख हो रही थी।हालांकि, आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीमें डटी थीं, लेकिन सूखी घास में आग तेजी से फैल रही थी। शुक्रवार को बारिश होने से आग बुझ गई है। बन्नू पहाड़, चामुंडा मंदिर के साथ लगता जंगल, धरवाला सहित अन्य कई जंगलों में पिछले कुछ दिन से आग भड़की थी। वहीं, बारिश न होने से सूखी ठंड भी बढ़ती जा रही थी। ऐसे में लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे थे। 






Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका