पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बर्फबारी से लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है
रोहतांग,ब्यूरो रिपोर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बर्फबारी से लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। तापमान में भी गिरावट आ गई है।नौ और दस नवंबर को रोहतांग दर्रा में 30, बारालाचा में 30 सेंमीमीटर बर्फबारी रिकार्ड की है। अटल टनल के दोनों छोर पर 10 सेंटीमीटर, कोकसर में 10, सिस्सू में 8 सेंमी बर्फबारी हुई है।चंद्राघाटी के कोकसर से लेकर मूलिंग, बरगुल, शिप्टिंग, तांदी, मालंग, दारचा, जिस्पा, छिका, रारिक, रंगयोग, बरयोग, योचे, तिनो, छतड़ू, बातल, कुंजम दर्रा और घेपन पीक तथा चंद्रभागा की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हुआ है।
0 Comments