Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चम्बा जिले के अंतिम पंचायत बैरागढ़ में चार दिन से नहीं लगी मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी

                                             क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बाधित होने से यह समस्या पैदा हुई है

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

 चुराह विधानसभा क्षेत्र की सबसे अंतिम पंचायत बैरागढ़ के वार्ड बैरागढ़ और बौंदेड़ी समेत अन्य पंचायतों के वार्डों में चार दिन से मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग रही है।क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बाधित होने से यह समस्या पैदा हुई है। मनरेगा श्रमिकों का कहना है कि वे सुबह 7:00 बजे सभी काम छोड़कर आनलाइन हाजिरी लगाने के लिए 500 मीटर का सफर तय कर पहुंचते हैं, लेकिन दोपहर तक ऑनलाइन हाजिरी न लगने से निराश लौटना पड़ रहा है। हाजिरी न लगने से मनरेगा के तहत होने वाले विभिन्न पंचायतों के विकास कार्य अधर में लटक गए हैं।

ग्रामीणों में नरेश कुमार, कपिल कुमार, दिनेश कुमार, राजीव कुमार, मनोहर लाल, विजय कुमार, हरीश कुमार, किशन चंद और अशोक कुमार ने बताया कि बीते चार दिन से उनकी मनरेगा में हाजिरी नहीं लग रही है। भारत सरकार की ओर से जो मनरेगा एप दी गई है, वह नेटवर्क न होने से नहीं चल पा रही है। कभी हाजिरी नहीं लगती है तो कभी अपलोड ही नहीं होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निर्धन परिवार मनरेगा योजना के तहत दिहाड़ी लगाकर गुजर-बसर करते हैं, लेकिन ऑनलाइन हाजिरी उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है। उन्होंने श्रमिकों के लिए एप न चलने पर अन्य व्यवस्था करवाने की मांग उठाई है।विकास खंड अधिकारी तीसा निशी महाजन ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी न लगने संबंधी उनके पास शिकायत पहुंची हैं। बहरहाल, इस बाबत डीआरडीए और निदेशालय को अवगत करवा दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका