पर्यटन नगरी खज्जियार में रहेगा तीसरी आंख का पहरा
चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार
पर्यटन स्थल खज्जियार में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होगी। इतना ही नहीं, वन काटू भी अवैध तरीके से देवदार की लकड़ी की सप्लाई नहीं कर सकेंगे।वन्य प्राणी विभाग ने चेकपोस्ट लक्कड़मंडी, मियाड़ीगला, कालाटॉप में डेढ़ वर्ष से खराब सीसीटीवी कैमरों की जगह पर छह नए सीसीटीवी कैमरे स्थापित करवा दिए हैं। अब पहले से अधिक सुरक्षा व्यवस्था होगी।खज्जियार में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से वन्य प्राणी विभाग ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। डेढ़ वर्ष पहले सीसीटीवी कैमरे तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ गए थे।
इसकी विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई थी। अब वन्य प्राणी विभाग ने 48 हजार रुपये खर्च कर चेकपोस्ट लक्कड़मंडी, मियाड़ीगला, कालाटॉप में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करवाए हैं। इससे अब हर आने-जाने वाले व्यक्ति समेत वाहनों पर तीसरी आंख का पहरा रहेगा। विभाग की इस पहल के बाद अब जंगलों में अवैध कटान करने वालों में भी हड़कंप मच गया है। वन्य प्राणी विभाग के रेंज ऑफिसर खज्जियार राजेश कुमार ने कहा कि लक्कड़मंडी, कालाटॉप और मियाड़ीगला चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। बताया कि अब अवैध कटान करने वालों पर विभाग की पैनी नजर रहेगी। वन्य प्राणी विभाग के रेंज ऑफिसर खज्जियार राजेश कुमार ने कहा कि लक्कड़मंडी, कालाटॉप और मियाड़ीगला चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करवाए गए हैं।
0 Comments