Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर रूट पर एचआरटीसी बस सेवा बंद होने के कारण लोगो को हो रही है समस्या

                                                       धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर बस सेवा बंद

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर रूट पर एचआरटीसी बस सेवा बंद होने के कारण शाम के समय धर्मशाला से पालमपुर जाने वाले यात्रियों को समस्या हो रही है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला बस अड्डे से धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर रूट पर शाम को एचआरटीसी की बस चलती थी। इससे शाम के समय पालमपुर, नगरी और साथ लगते क्षेत्रों की सवारियों को लाभ मिलता था, लेकिन अब करीब पौने दो साल से यह बस सेवा बंद पड़ी है।

हालांकि एचआरटीसी की एक बस सात बजकर 40 मिनट पर धर्मशाला-नगरोटा वाया डाढ़ होकर चलती है, लेकिन सवारियों को डाढ़ तक बस सुविधा मिलने के कारण आगे का सफर निजी टैक्सी से करना पड़ता है। इसके बाद सवारियों को पालमपुर के लिए धर्मशाला से रात नौ बजे ही एचआरटीसी बस मिल पाती है। लोगों ने संबंघित विभाग से आग्रह किया है कि इस रूट को पुन: बहाल किया जाए।धर्मशाला-रामपुर वाया पालमपुर शाम के रूट पर सवारियों की कमी होती थी। कभी-कभार इस रूट पर मात्र चार-पांच सवारियां होती थीं, तो कभी बस खाली ही जाती थी। रूट पर आर्थिक घाटा होने के कारण इस रूट को निदेशालय से बंद कर दिया गया है। 




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका