Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काँगड़ा जिले के धर्मशाला में एक छत के नीचे दिखेंगे पुराने स्मारकों के चित्र

              लोगों को केंद्रीय संरक्षित स्मारकों की दुर्लभ तस्वीरें अब एक छत के नीचे देखने का मौका मिलेगा

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

धर्मशाला के कांगड़ा कला संग्रहालय में पुरातत्व विभाग के सौजन्य से विश्व धरोहर सप्ताह के तहत दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। लोगों को केंद्रीय संरक्षित स्मारकों की दुर्लभ तस्वीरें अब एक छत के नीचे देखने का मौका मिलेगा। धर्मशाला के कांगड़ा कला संग्रहालय में पुरातत्व विभाग के सौजन्य से विश्व धरोहर सप्ताह के तहत दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसमें हिमाचल की ऐतिहासिक इमारतों के पुराने और नए चित्रों का प्रदर्शित किया जाएगा। विश्व धरोहर सप्ताह के तहत 16 से 18 नवंबर को कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला में चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें कोई भी प्रदेश वासी और पर्यटक आकर तस्वीरों को देख सकता है।

प्रदर्शनी में कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू सहित दूसरे जिलों की पुरानी इमारतों के फोटो को लगाया जाएगा। इसमें प्रदेश के पुराने किले, मंदिरों और भवनों की तस्वीरें रहेंगी। इससे लोगों को यह देखने को मिलेगा कि कब-कब इन भवनों और इमारतों की क्या स्थिति रही है। कांगड़ा कला संग्रहालय की इंचार्ज डॉ. रितू मलकोटिया ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह के संग्रहालय में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सौजन्य से प्रदेश में केंद्रीय संरक्षित स्मारकों की तस्वीरों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 16 से 18 नवंबर को संग्राहयल में लगाई जाएगी। इसमें प्रदेश के पुराने भवनों, किलो और मंदिरों को तस्वीरों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम प्रदेश के जिलों में पुराने भवनों सहित मंदिरों और किलो की तस्वीरें देखकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।










Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक