औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते पूरला गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई
सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ लगते पूरला गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि युवक की माता को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया है। मामला दिवाली वाले दिन का है। युवक अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर की सफाई कर रहा था। इस बीच छत पर बंदर आ गए, जैसे ही वह उन्हें भगाने के लिए गया तो एचटी लाइन के संपर्क में आ गया। इस बीच उसकी मां बचाने आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।
दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय गोविंदा पुत्र सोमनाथ घर की साथ लगती एक कंपनी में कार्यरत था। दिवाली के दिन सुबह करीब 10:30 बजे के करीब कंपनी में पूजा करके घर वापस आया था। घर पर परिवार के सभी लोग सफाई में लगे हुए थे तो गोविंदा भी माता-पिता के साथ छत पर सफाई करने लगा।सफाई करते समय छत पर बंदर आ गए, जिन्हें भगाने की कोशिश करते हुए गोविंदा ने छत पर पड़े सरिया उठाया तो वह एचटी लाइन को छू गया। इससे उसे करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। लोगों ने उसे ईएसआई अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गोविंदा की माता संतोष देवी पीजीआई के लिए रेफर किया गया है।
0 Comments