Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला सिरमौर के नाहन में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया तो होगी कार्रवाई : उपायुक्त

 व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए शहरी और ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों के आयोजन पर बल दिया

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा निष्पादन का प्रबंधन सुव्यवस्थित ढंग से किया जाना अत्यंत जरूरी है। सभी संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्र में कचरे के निष्पादन के लिए अब तक उठाए गए पगों की एक्शन टेकन रिपोर्ट तुरंत पेश करें। उपायुक्त सुमित खिमटा ने वीरवार को नाहन में जिला पर्यावरण योजना-2023 की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही। उपायुक्त ने साडा क्षेत्रों, नगर निकायों और ग्राम पंचायत स्तर पर कचरा, विशेषकर ठोस कचरा प्रबंधन की जरूरत पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए शहरी और ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों के आयोजन पर बल दिया। उपायुक्त ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक और अन्य प्रतिबंधित प्लास्टिक सामान के विक्रय पर ठोस कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए। ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, ई-कचरा प्रबंधन, पानी की गुणवत्ता, मल निकासी प्रबंधन, मल निकास संयंत्रों की स्थापना व रखरखाव, हवा की गुणवत्ता का प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विभागों को प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर व्यावहारिक तौर पर प्रगति करने को कहा। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पवन शर्मा ने पर्यावरण योजना संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका