टैक्सी की क्षमता 10, ढोए जा रहे 20 से 25 लोग
चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार
भंजराड़ू-बैरागढ़ मार्ग पर टैक्सी चालक क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहे हैं। इससे हादसों की आशंका बनी हुई है। टैक्सी में ठूंस-ठूंस कर सवारियां भरी होती हैं।वहीं, चालक टैक्सी की छत पर भी सवारियां बैठा रहे हैं। इससे पहले भी चुराह में ओवरलोडिंग के कारण कई वाहन हादसे हो चुके हैं। अभी तक इन हादसों से टैक्सी चालकों और परिवहन विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है। टैक्सी ऑपरेटर ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोगों की जिंदगियां दांव पर लगा रहे हैं।
परिवहन विभाग भी छत पर सवारियां बैठाने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक रोजाना ऐसा ही चल रहा है, लेकिन ओवरलोडिंग के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई देखने के लिए नहीं मिल रही है। जिस टैक्सी में 10 सवारियां बैठाने की अनुमति है, उसमें 20 से 25 लोग ढोए जा रहे हैं। एसडीएम चुराह जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला लाया गया है। इसको लेकर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments