स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिताएं
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
सोभा सिंह मेमोरियल आर्ट सोसायटी हिमाचल प्रदेश और पंजाब में प्रख्यात कलाकार सोभा सिंह की 123वीं जयंती को हर्षोल्लास से मनाएंगी। जानकारी देते हुए सोभा सिंह मेमोरियल आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष के.जी.बुटेल ने बताया कि संत कलाकार सोभा सिंह की तपोस्थली कलाग्राम अंद्रेटा के आर्टिस्ट रेजीडेंसी में फोटो-कलाकार डाक्टर मधुमीत सिंह की ‘‘केन्या के जंगली चमत्कार - एक वन्यजीवन तमाशा ‘‘ शीर्षक से एक प्रदर्शनी 13-29 नवंबर तक आयोजित की जा रही है। इतना ही नहीं डाक्टर हृदय पॉल सिंह द्धारा लिखित सरदार सोभा सिंह की पहली जीवनी ‘‘सोभा सिंह आर्टिस्ट रूलाइफ एंड लिगेसी‘‘ का विमोचन भी इस माह होगा। इस पुस्तक पर एक चर्चा 29 नवंबर को रखी गई है जिसमें शिक्षाविद् डाक्टर आर.जी.सूद अपना मुख्य शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि सोसायटी एक गैर सरकारी संगठन ‘‘ बीपी न्यूज‘‘ के साथ सहयोग करते हुए बैजनाथ में स्कूली छात्रों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। छात्रों के लिए एक और पेंटिंग प्रतियोगिता ‘‘साहिल-ए-ब्यास‘‘ संगठन द्वारा पंजाब के गुरदासपुर के पास दिवंगत कलाकार के जन्म स्थान- श्री हरगोबिंदपुर में आयोजित की जाएगी। बठिंडा स्थित ‘‘सरदार सोभा सिंह मेमोरियल चित्रकार सोसाइटी‘‘ लगभग 400 स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता और 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक पंजाब के बठिंडा में अपनी वार्षिक ‘अखिल भारतीय पेंटिंग प्रदर्शनी ‘ का आयोजन कर रही है। इसके अलावा, ‘‘सोभा सिंह फाउंडेशन‘‘ जयंती मनाने के लिए लुधियाना में महान कलाकार पर एक व्याख्यान आयोजित करेगा।
0 Comments