शिक्षा विद्या केंद्र का शुभारंभ, एक्सपोजर विजिट के लिए सिंगापुर जाएंगे 200 शिक्षक
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को सरकारी आवास ओक ओवर से शिक्षा विद्या केंद्र का शुभारंभ किया। मीडिया ये बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 200 शिक्षक एक्सपोजर विजिट के लिए सिंगापुर जाएंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खोलने की गारंटी सरकार ने पूरी कर दी है। सीएम ने शिक्षक संगठनों से राजनीति करने की जगह गुणात्मक शिक्षा देने की अपील की। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अच्छा परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को चयनित करने के बाद एक्सपोजर विजिट के लिए भेजा जाएगा।
0 Comments