Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कुल्लू में 900 बागवानों ने सीखी प्रूनिंग की तकनीक

                                             सेब सीजन समाप्त होने के बाद बागवानों के लिए शिविर लगाए गए

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

कुल्लू फलोत्पादक मंडल बागवानों को बागवानी के कार्यों में दक्ष बनाने के लिए प्रूनिंग शिविरों का आयोजन करता है। सेब सीजन समाप्त होने के बाद बागवानों के लिए शिविर लगाए गए।कुल्लू में 23 और लाहौल-स्पीति में सात शिविर आयोजित किए गए हैं। इनमें दोनों जिलों के 900 बागवानों ने प्रूनिंग की आधुनिक तकनीक सीखी। बागवानों ने फलोत्पादक मंडल के शिविरों की सराहना की है।

फलोत्पादक मंडल के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इन शिविरों में बागवानों की उपस्थिति देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बागवान इनका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। शिविरों में सेवन स्टार और फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने फलोत्पादक मंडल का सहयोग किया है। प्रूनिंग तकनीक पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।




Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी