श्री महा शिवपुराण का अखंड पाठ एव भण्डारे का आयोजन
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
गददी सिद्ध बावा शिववोथान भरमाड़ मै 66 वां अरधवारषिक श्री महा शिवपुराण अखंड पाठ एवंम संत सममेलन किया जा रहा है! हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी अधयातमिक संत सममेलन श्री महा शिवपुराण का अखंड पाठ एव भण्डारे का आयोजन संसथापक एव संचालक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमश्रेय श्री गुरुदेव मंहत सतीस वत्स जी महाराज जी की अधयक्षता मै किया जा रहा है!
वतस जी नै जानकारी देते हुए बताया कि 15 नमबमबर को गणपति पूजन, कलश सथापन, एंव अखंड जयोति प्रात: 6 बजे, श्री महा शिवपुराण पाठ सुबह सात बजे और 16 नमबमबर को भोग श्री महा शिवपुराण पाठ सुबह 9 बजे, शांति हवन 10 बजे, पूरण आहुति 11:30 बजे, सममेलन की प्रथम बैठक 12 बजे से 3 बजे तक, अटुट लंगर 3 से 5 बजे तक व सममेलन की दूसरी बैठक 8 बजे से लेकर 11बजे तक चलेगी! इस सममेलन मै जिसमें संकीर्तनचार्य भागवतचार्य एव सूमसत संतवरिनद पधार रहे है आप इस धार्मिक समारोह मै परिवार सहित शामिल होकर पुण्य के भागीदार बनें।
0 Comments