Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कुल्लू में 50 दिनों तक पर्यटन गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद रहेंगी

                                      50 दिनों के लिए सिस्सू पंचायत में बंद रहेगी पर्यटन गतिविधियां

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

 जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की ग्राम पंचायत सिस्सू में अगले 50 दिनों तक पर्यटन गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। इस दौरान होटल और होम स्टे भी बंद रहेंगे। राजा घेपन कमेटी, देवी बोटी कमेटी और लवरंग गोंपा कमेटी के सदस्यों ने सर्दियों में होने वाले देवी-देवताओं को समर्पित उत्सव से पहले और समाप्त होने तक पर्यटन गतिविधियां न करने का फैसला लिया है।

15 जनवरी से चंद्रा घाटी की सिस्सू पंचायत और कोकसर में 15 जनवरी से देवी-देवताओं पर समर्पित नववर्ष उत्सव हालडा, रोपसंग पूणा और जगदंग पूणा मनाया जाना है। घाटी में शोर शराबा न हो और धार्मिक कारज पर खलल न पड़े, इसके लिए सिस्सू हेलीपैड में 10 जनवरी से 28 फरवरी तक पर्यटन गतिविधियां नहीं करने का निर्णय लिया है। इस दौरान सिस्सू हेलीपैड में न तो पर्यटकों के आने और न ही वाहनों की पार्किंग होगी।इस संबंध में पंचायत ने उपायुक्त लाहौल-स्पीति को ज्ञापन सौंपकर 50 दिनों के लिए वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाने की अपील की है। सिस्सू पंचायत के प्रधान राजीव और उप प्रधान संदीप किंगोपा ने कहा कि देव कारज समाप्त होने तक किसी प्रकार के शोर मचाने पर पाबंदी रहती है। लिहाजा 28 फरवरी तक सभी होटल, होम स्टे और ढाबा तथा अन्य साहसिक गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।पंचायत प्रधान राजीव की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त, एसपी तथा एसडीएम से मिलकर सिस्सू हेलीपैड की तरफ गाड़ियों को न भेजने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए वाहनों की भीड़ होने की सूरत में कम से कम गाड़ियों को हेलिपैड की तरफ भेजेंगे। 




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका