Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रविवार, 5 नवंबर को सिविल हस्पताल संधोल में निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है

                       पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है 

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर,रोटरी क्लब हुबली कर्नाटक एवम बेली राम बरवाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट संधोल के संयुक्त तत्वावधान में दी पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन के सहयोग से रविवार, 5 नवंबर को सिविल हस्पताल संधोल में निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

स्वर्गीय कृष्णा देवी व बेली राम बरवाल की याद में लगाये जा रहे इस निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का उद्घाटन श्री चंद्रशेखर विधायक धर्मपुर करेगे जबकि रोटरी आई फाउंडेशन के निदेशक डॉ सुधीर सलोहत्रा इस शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे। रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष एवम वरिष्ठ रोटेरियन वाई आर बक्शी ने बताया कि डॉ सुधीर सल्होत्रा के साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा,नेत्र विशेषज्ञ डॉ शबनम नेगी,डॉ प्रिया कपिला,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डीएस चंदेल,डॉ राजेश कुमार अहलूवालिया,  जनरल सर्जन,चाइल्ड विशेषज्ञ डॉ मनीषा तथा ईएनटी विशेषज्ञ एवम टांडा मेडिकल कॉलेज ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ मुनीश सरोच रोगियों की जांच करेंगे। उन्होंने रोगियों को अपने साथ अपना हेल्थ कार्ड,हिम कार्ड व आयुष्मान कार्ड भी साथ लाने का आग्रह किया।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका