काउंसलिंग के पहले दिन सामान्य वर्ग की 27 सीटों के लिए 350 के करीब अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला कांगड़ा की ओर से शास्त्री अध्यापकों के 52 पदों को बैचवाइज अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए राजकीय नर्सरी मिडिल स्कूल धर्मशाला में काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग के पहले दिन सामान्य वर्ग की 27 सीटों के लिए 350 के करीब अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यह काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 से सायं चार बजे तक चली।
उपनिदेशक ने बताया कि 17 नवंबर को बैचवाइज अनुबंध आधार पर शास्त्री अध्यापकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसके तहत 17 नवंबर को सामान्य वर्ग के 18, ईडब्ल्यूएस के सात और सामान्य डब्ल्यूएफएफ के दो पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे।18 नवंबर को होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक टाल दिया है। जिला कांगड़ा में 18 नवंबर को ओबीसी के 10, ओबीसी बीपीएल के एक, एससी के 13 और एसटी के एक पद के लिए काउंसलिंग होनी थी लेकिन हिमाचल प्रदेश निदेशालय एलिमेंटरी एजुकेशन की ओर से प्राप्त निर्देशों के बाद इस काउंसलिंग प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक टाल दिया है।
0 Comments