रविवार सुबह चार बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
कांगड़ा के साथ जयंती माता मंदिर में चल रहे पंचभीष्म मेलों के दौरान रविवार को लगभग पच्चीस हजार श्रद्धालुओं ने मां की पिंडी के दर्शन किए। रविवार सुबह चार बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। तड़के ही श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हो गईं।दोपहर तक मंदिर की आधी से ज़्यादा पहाड़ी में बनी सीढ़ियां यात्रियों के हुजूम से भर गईं।
आलम ये था कि नंदरूल रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। दिन भर रोड पर ट्रैफ़िक जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी करने को जगह नहीं मिली। संभावित भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने भी स्पेशल बसें यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई थीं। वहीं, पूरे रास्ते स्थानीय लोगों ने लंगर के अलग-अलग स्टाल लगाए थे। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए थे।
0 Comments