Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

25 रुपये किलो दाम में केंद्र सरकार ने भेजा प्याज

                                             आधार कार्ड दिखाकर दो किलो प्याज लिया जा सकता है

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

सब्जी मंडी सोलन में केंद्र सरकार भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित (एनसीसीएफ) की ओर से लोगों को अनुदान पर प्याज वितरित किया जा रहा है। यहां पर प्रति आधार कार्ड पर दो किलो प्याज 25 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दिया जा रहा है। सुबह करीब 11:00 बजे इसकी बिक्री शुरू की गई है।संबंधित अधिकारियों के अनुसार यहां पर करीब 30 टन प्याज लाया गया है। यहां से शिमला, किन्नौर, रामपुर, रोहड़ू के लिए भी प्याज भेजा जाएगा। जहां पर वीरवार व शुक्रवार को प्याज वितरण होगा। मौके पर आधार कार्ड दिखाकर प्याज लिया जा सकता है। एक व्यक्ति अधिकत्तम चार आधार कार्ड पर प्याज ले सकता है।


   





Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड