Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला रोटरी गवर्नर 2024-2025 डा.पीएस ग्रोवर ने वाई आर बक्शी को मनोनीति किया

                                                       वाई आर बक्शी वर्ष 1988 से रोटरी संगठन से जुड़े है

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष वाई आर बक्शी को वर्ष 2024-25 के लिए रोटरी जिला 3070 पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर के लिए जिला अध्यक्ष,रोटरी इनफार्मेशन मनोनीत किया गया है। जिला रोटरी गवर्नर 2024-2025 डा.पीएस ग्रोवर ने वाई आर बक्शी को मनोनीति किया।  वाई आर बक्शी वर्ष 1988 से रोटरी संगठन से जुड़े है। और वर्ष 1993-1994 में रोटरी क्लब पालमपुर में सचिव रहे। तदोपरांत वर्ष 1996-1997 में वह रोटरी क्लब पालमपुर  के अध्यक्ष रहे और उस वर्ष में उनके नेतृत्व में रोटरी क्लब पालमपुर को जिला 3070 में सर्वश्रेष्ठ क्लब चुना गया, वही उनको भी सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के सम्मान से नवाजा गया। रोटरी क्लब पालमपुर में स्वर्गीय डॉ. शिव कुमार के गतिशील नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिले के सर्वश्रेष्ठ क्लब सहित सात पुरस्कार प्राप्त हुए, वही रोटरी जिले में विभिन्न पदों पर भी काम किया और 2000-01 में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के सर्वश्रेष्ठ रोटेरियन जैसे कई पुरस्कार हासिल किए।  

2003-04 में सहायक गवर्नर के रूप में कार्य किया और सर्वश्रेष्ठ सहायक गवर्नर घोषित किये गये। 2005-06 में जिला सचिव प्रकाशन एवं रोटरी समाचार पत्राचार के रूप में कार्य किया। वही 2006 में एक महीने के लिए ग्रुप स्टडी एक्सचेंज टीम के टीम लीडर के रूप में दक्षिण कोरिया रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3740 में गए। 2007-08 और 2008-09 में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 में रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर का चार्टर प्रेसिडेंट रहे वही डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी फाउंडेशन, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी फेलिसिटेशन, डिस्ट्रिक्ट रोटरैक्ट कमेटी चेयरमैन, डिस्ट्रिक्ट चेयर रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज के रूप में काम किया और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3170 में टीम का सफल नेतृत्व किया। 

2020 में महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में जिला 3070 का नेतृत्व किया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 भोपाल और इंदौर में भी जिला 3070 का प्रतिनिधित्व किया। वह पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन, रोटरी भवन ट्रस्ट पालमपुर और पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन के सदस्य भी है। दिवंगत रोटेरियन डॉ. शिव कुमार के नेतृत्व उन्होंने रोटरी आई हॉस्पिटल के साथ उधमपुर, नाहन, उदयपुर केलोंग और हिमाचल के अन्य हिस्सों में कई नेत्र शिविर आयोजित किए। नेत्र अस्पताल पालमपुर और ज्वालामुखी के लिए फिजियोथेरेपी केंद्र के लिए मोबाइल ओटी वैन की वैश्विक अनुदान परियोजना में भी उनका योगदान रहा।वाई आर बक्शी रोटरी में अपनी सभी गतिविधियों का श्रेय स्वर्गीय डॉ. शिव कुमार को देते है है। उनके इस मनोनयन पर रोटरी जिला 3070 के विभिन्न क्लब के सदस्यो ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। 




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में रंगड़ों के काटने की घटनाएं लगातार आ रही है सामने