Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टेक्नोमैक कंपनी ने देश के करीब 16 नामी बैंकों से भी 2500 करोड़ से अधिक का कर्ज लिया है

                                      टेक्नोमेक कंपनी ने 16 नामी बैंकों से लिया है 2500 करोड़ का कर्ज

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

इंडियन टेक्नोमैक कंपनी ने हिमाचल में करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम दिया है। इस कंपनी ने देश के करीब 16 नामी बैंकों से भी 2500 करोड़ से अधिक का कर्ज लिया है। इसी कंपनी ने अन्य कपंनियों के नाम पर भी बैंकों से लोन लेकर बैंक अधिकारियों को गुमराह किया। हिमाचल सीआईडी, सीबीआई और ईडी की ओर से की जा रही जांच में इस मामले की परतें खुलती जा रही हैं। 

कंपनी पर वर्ष 2008 से 2014 तक 2,175 करोड़ रुपये के वैट चोरी करने का आरोप है। इसके साथ ही विद्युत बोर्ड लिमिटेड को भी करोड़ों रुपये की चपत लगाई गई। इन दोनों मामलों को लेकर प्रदेश सीआईडी ने दो एफआईआर दर्ज की हैं।दोनों में चालान पेश किए जा चुके हैं। जानकारी यह भी है कि कंपनी ने वर्ष 2011 में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक आठ बैंकों और वर्ष 2012 में मार्च से दिसम्बर के बीच सात बैंकों से करोड़ों का ऋण लिया। इसके साथ ही वर्ष 2013 में भी कंपनी ने एक बैंक से लोन ले लिया। ये लोन भी करोड़ों में बताया गया है। बैंकों से लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और करोड़ों की धोखाधड़ी करने के बाद कंपनी का प्रबंध निदेशक राकेश कुमार शर्मा दुबई फरार हो गया, जिसे स्वदेश लाने के प्रयास जारी है। बैंकों के साथ की गई धोखाधड़ी की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है।




Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका