इसमें बैजनाथ, धर्मशाला, पालमपुर और कांगड़ा डिपो की बसें शामिल हैं
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
दिवाली से पहले घर आने वालों की तांता इतना अधिक रहता है कि 10 और 11 नवंबर को दिल्ली से जिला कांगड़ा के लिए चलते वाली एचआरटीसी की 13 स्पेशल बसों में से 11 बसें पूरी तरह से एडवांस पैक हो गई हैं। धीरे-धीरे बाकी बसों की सीटें भी भरना शुरू हो गई हैं। वहीं चंडीगढ़ से कांगड़ा आने वाली सात बसों में से चार बसें पैक हो गई हैं। बाकी बसों में भी कुछ बसों में सीटें बची हैं। इस बसों की बुकिंग ऑनलाइन और काउंटरों पर की जा रही हैं। बता दें कि 10 और 11 नवंबर को दिल्ली से जिला कांगड़ा आने के लिए 13-13 और चंडीगढ़ से सात-सात बसें चलाई जा रही हैं। इसमें बैजनाथ, धर्मशाला, पालमपुर और कांगड़ा डिपो की बसें शामिल हैं।
बता दें कि दिवाली से पहले बाहरी राज्यों में पढ़ाई और नौकरी करने वाले छुट्टी होने के चलते अपने घर त्योहार मनाने के लिए आते हैं। ऐसे में सामान्य दिनों में चलने वाली बसें यात्रियों के लिए कम पड़ जाती हैं। इसको देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के लिए दिल्ली से स्पेशल बसें चलाई जाती हैं। एचआरटीसी धर्मशाला के डीएम पंकज चड्ढा ने बताया कि दिवाली से पहले प्रदेश से सभी डिपो के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं, जिसमें से अधिकतर बसें पूरी तरह से पैक हो गई हैं। इसके अलावा अन्य बसों में भी बुकिंग तेजी से हो रही है।
0 Comments