इस बार जिले में डेंगू के साथ स्क्रब टायफस ने भी मचाया भारी कहर
सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट
जिला सिरमौर में इस बार डेंगू के साथ-साथ स्क्रब टायफस ने भी कहर मचाया है। हालांकि, पिछले तीन-चार दिन से दोनों वैक्टर जनित रोगों के मामलों में कमी आई है, लेकिन इस बार जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1,008 तक पहुंच गया, जो बीते साल के मुकाबले काफी अधिक है। इसके साथ-साथ इस बार जिले में स्क्रब टायफस ने भी सैकड़ों मरीज अस्पताल पहुंचाए। विभाग के मुताबिक स्क्रब टायफस के जिले में 291 मामले सामने आए। इस रोग से पीड़ित मामले जिले के ऊपरी इलाकों से पहुंचे। वहीं, जिले के निचले और मैदानी इलाकों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।
हालांकि पिछले एक हफ्ते से इसके इक्का-दुक्का मामले ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। दो दिन से जिले में डेंगू का कोई मामला नहीं आया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब जिले में ठंड पड़ने लगी है। लिहाजा, अब डेंगू का मच्छर खत्म होने लगा है फिर भी लोगों को एहतियात बरतनी जरूरी है। स्क्रब टायफस के मामले भी पिछले कुछ दिन से स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिले हैं। सीएमओ सिरमौर डाॅ. अजय पाठक ने बताया कि अब तक जिले में डेंगू के 1,008 मरीज मिले। स्क्रब टायफस के 291 मामले अस्पताल पहुंचे। अब डेंगू और स्क्रब टायफस के मामले न के बराबर हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह फिर भी अभी सावधानी बरतें। घरों और अपने आसपास कहीं भी पानी खड़ा न रहने दें। बाहर घूमते समय पूरे कपड़े पहनें।
0 Comments