खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर रीछ ने किया हमला
चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार
जनजातीय क्षेत्र होली की स्थानीय पंचायत के तहत आते गांव हेली में खेतों में कार्य कर रहे एक बुजुर्ग पर रीछ ने हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोटें आई। यह घटना मंगलवार शाम चार बजे पेश आई। घायल को उपचार के लिए होली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वन विभाग की ओर से घायल व्यक्ति को पांच हजार रुपये फौरी राहत जारी कर दी है।
घायल की पहचान मेहत्तर (63) पुत्र खजाना निवासी गांव हेली के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार मेहत्तर दोपहर के वक्त अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान खेत में रीछ आ धमका। मेहत्तर ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच रीछ ने उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने होल हल्ला कर रीछ को खेत से भगाया। लोगों ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली पहुंचाया। जहां तैनात चिकित्सकों ने घायल की मरहम पट्टी की और आगामी उपचार के लिए उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली के चिकित्सक डॉ. विरेश ने बताया कि घायल के सिर पर चोटें आई है। वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग के आरओ जगदीश ने बताया कि घायल को पांच हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर जारी कर दिए है। गौरतलब है कि क्षेत्र में रीछ का आतंक है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि रीछ को पकड़ा जाए ताकि कोई ओर घटना न हो।
0 Comments