Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौलाधार प्राकतिक उद्यान में वन्यजीव सप्ताह पुरे ज़ोरों शोरों एवं ज़िम्मेदारी के साथ मनाया जा रहा है

                          विद्यार्थियों को इनके बारे में अवगत करवाना ही एक सुरक्षित भविष्य की नींव है

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

'प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी 02.10.2023 से 08.10.2023 तक धौलाधार प्राकतिक उद्यान में वन्यजीव सप्ताह पुरे ज़ोरों शोरों एवं ज़िम्मेदारी के साथ मनाया जा रहा है I विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र एवं छात्राएं रुझारू रूप से वन्यजीव सप्ताह में भाग लेते हैं I विद्यार्थियों को इनके बारे में अवगत करवाना ही एक सुरक्षित भविष्य की नींव है I निबंध लेखन, चित्रकला जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से  विद्यार्थी की प्रक्रति के सन्दर्भ में विचारधारा को उकेरने का प्रयास किया जाता है और विद्यार्थी इसे भी बखूबी तरीके से निभाते हैं I

प्रत्येक दिन यह सुनिश्चित किया जाता है कि विद्यालयों से आये छात्र एवं छात्राएं चिड़ियाघर में हर प्रजाति को ना केवल मनोरंजन के उद्देश्य से देखें परन्तु साथ ही साथ उन प्रजातियों को उनके प्राकर्तिक आवास में मनुष्यों द्वारा होने वाली मुश्किलों के बारे में भी समझें I यह समझाने के उपरान्त उन विद्यार्थियों से चर्चा भी की जाती है कि किन तरीकों से जंगली जीवों को होने वाले कष्टों को हम कम कर सकते हैं I विद्यार्थी इस चर्चा में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं तथा एक प्रक्रति की रक्षा हेतु एक ज़िम्मेदार नागरिक होने की सोच के साथ अपने अपने विद्यालयों की ओर विदा लेते हैं I





Post a Comment

0 Comments