Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला मंडी में पावर टिल्लर की चपेट में आने से पंचायत प्रधान के पिता की मौत

                    पावर टिल्लर की चपेट में आने से पंचायत प्रधान के पिता की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

मंडी,रिपोर्ट संगीता मंडयाल 

डैहर उप तहसील के तहत ग्राम पंचायत कांगू में खेतों की बुवाई करते हुए पंचायत प्रधान के पिता पावर टिल्लर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उपचार के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जांच के उपरांत चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत करार दे दिया। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार के ग्राम पंचायत कांगू के प्रधान रोशन लाल के पिता हरि सिंह (68) शनिवार शाम को अपने खेतों में पावर टिल्लर से बुवाई कर रहे थे। इस दौरान वह पावर टिल्लर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हे ग्रामीण तथा परिवार के सदस्य उपचार के लिए सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल ले आए।जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। इधर, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कांगू पंचायत के प्रधान रोशन लाल के पिता समाजसेवी हरि सिंह की मौत पर गहरा शोक जताते हुए  शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।






Post a Comment

0 Comments

गर्मी बढ़ने के साथ चर्म रोगों की चपेट में आ रहे लोग