जोगिंद्रनगर जतिन लटावा
सांई मार्केट में चल रहे मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की सातवीं संध्या की शुरूआत महामाई की आरती से की गई और उसके बाद लोक गायक विकास शर्मा ने महामाई का गुणगान किया। सातवीं संध्या की आरती में तहसीलदार जोगिंद्रनगर डॉ. मुकुल अनिल शर्मा व रात्रि संध्या में वार्ड नंबर 5 के पार्षद प्यार चंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जिन्हें समिति के प्रधान मोहित गुरूंग, पवन गुप्ता, विशाल गुप्ता,नीतिश शर्मा, विनोद बंटा, अश्वनी शर्मा व अन्य सदस्यों द्वारा मां की चुनरी और फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
विकास शर्मा ने सर्व मंगल मांगले से शुरूआत कर कुथू रैहंदी देवा रानी कुथू रैहंदे मोर, भोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते हैं, ऊंचेयां पहाड़ा वाली मां, निक्की जेई गोजरी से मनोरंजन किया। इसके अलावा मझारनू से शीतल गोस्वामी, राजेश शर्मा, अंशुल धीमान व मेहर सिंह ने भी महामाई का गुण गान किया। इस दौरान कूपन के माध्यम से अंत में आठ लक्की ड्रा निकाले गए और सभी विजेताओं को प्यार चंद ठाकुर द्वारा ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया। समिति के प्रधान मोहित गुरूंग व प्रैस सचिव अमिता बंटा ने बताया कि सोमवार को पंडाल में हवन, यज्ञ व पूर्णाहूती के बाद शहर की परिक्रमा के उपरांत बड़ोन घाट में मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा।
0 Comments