Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री ठाकुर सत्यानारायण न्यास में आयोजित छह दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति शिविर संपन्न हो गया है

                                        सैकड़ों मरीजों का प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से हुआ उपचार

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

श्री ठाकुर सत्यानारायण न्यास में आयोजित छह दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति शिविर संपन्न हो गया है। शनिवार को शिविर के समापन समारोह में पूर्व सैनिक कृष्ण लाल मेहता बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। श्रीठाकुर सत्यानारायण न्यास ने स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में रामपुर क्षेत्र के करीब सौ लोगों ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से स्वास्थ्य लाभ लिया। 

आरोग्य निकेतन ऊना से डॉ. निधि शर्मा और डॉ. शिव कुमार की टीम ने शिविर में छह दिनों तक दवाइयों के बिना प्राकृतिक पद्धति से लाभ लेने वालों में रीड की हड्डी और घुटनों के दर्द की समस्या के ज्यादातर मरीज शामिल थे। डॉ. निधि ने बताया कि इस क्षेत्र में स्पाइनल कोर्ड फ्रीज की काफी बड़ी समस्या है। कोर्ड के फ्रीज होने से धीरे-धीरे दूसरे जोड़ भी फ्रीज होने लगते हैं। इससे लोगों को कई परेशानियों से जूूझना पड़ता है। दसवीं कक्षा के छात्र का कूल्हा उतर गया था। इस कारण उसके पैर की तीन से चार अंगुलियां दूसरी पैर से बढ़ गई थी। पहले दिन दो लोगों ने उसे पकड़ कर शिविर में लाया था। छह दिनों में वह छात्र बिल्कुल ठीक हो गया और खुद ठीक से चलकर वापस गया। शिविर में उपचार करवाने आए मरीजों ने न्यास की सेवा कार्य के लिए सराहना की। प्राकृतिक पद्धति से इलाज के बाद उनकी बीमारियों से काफी लाभ मिलने की बात कही। उन्होंने आरोग्य निकेतन की चिकित्सक टीम का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान न्यासियों और मरीजों ने न्यास के स्थापना दिवस का सूक्ष्म रूप से आयोजन किया गया। सभी को मिठाइयां बांटी कर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर न्यास के उपाध्यक्ष रोशन चौधरी, राजीव अग्रवाल और कोषाध्यक्ष मदन भारती सहित न्यास के सभी सदस्य मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments