एचपीयू के अपने विभाग में ही मेडिकल-नॉन मेडिकल की छह सीटें भर नहीं पाई हैं
शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की ओर से सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग का दूसरा दौर पूरा कर लिया गया है। दो दौर की काउंसलिंग में 75 सरकारी-निजी बीएड कॉलेजों में आठ हजार सीटों में से अभी आधी ही भर पाई हैं। करीब 3,700 सीटें अभी खाली हैं। इनमें मेडिकल की 928, नॉन मेडिकल की 976 और कला संकाय में करीब 1800 सीटें खाली हैं।
एचपीयू के अपने विभाग में ही मेडिकल-नॉन मेडिकल की छह सीटें भर नहीं पाई हैं। विश्वविद्यालय की बीएड काउंसलिंग एवं प्रवेश कमेटी की ओर से जारी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार 19 अक्तूबर तक प्रवेश परीक्षा के परिणाम और मेरिट के अनुरूप पात्र विद्यार्थी खाली सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए हर कॉलेज की सीटों की खाली सीटों का ब्यौरा विवि के एडमिशन पोर्टल पर जारी किया गया है।इसे देख कर छात्रों को पांच-पांच कॉलेजों की प्राथमिकता के साथ तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके आधार पर ही काउंसलिंग का अगला राउंड होगा। कमेटी 21 अक्तूबर को सीट आवंटन और छात्रों को अलाटमेंट लेटर ऑनलाइन जारी करेगी। 22 और 23 अक्तूबर को सीट पाने वाले विद्यार्थियों की आवंटित किए कॉलेज में दस्तावेजों की चेकिंग और फीस जमा करवाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अब देखने वाली बात यह रहेगी कि तीसरा राउंड पूरा होने पर कितनी खाली सीटें भरी जा सकेंगी।
0 Comments