Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एम्स बिलासपुर ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए लगातार ट्रायल कर रहा है

                                                      17 किमी की दूरी, ड्रोन से 15 मिनट में पहुंचाया रक्त

बिलासपुर,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर 

एम्स बिलासपुर ड्रोन आधारित स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए लगातार ट्रायल कर रहा है। रविवार को एम्स से सीएचसी दाड़लाघाट तक ड्रोन का ट्रायल किया गया। ड्रोन से डेढ़ किलोग्राम वजन के रक्त की थैलियां अस्पताल पहुंचाई गईं।17 किमी की हवाई दूरी तय करने में ड्रोन में 15 मिनट का समय लगा, जबकि सड़क मार्ग से 30 किमी की इस दूरी तय करने में समय में डेढ़ घंटा लगा।

इस ट्रायल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव अंकिता मिश्रा बुंदेला उपस्थिति रहीं।बता दें कि इससे पहले भी दो सफल ट्रायल किए जा चुके हैं। पहले ट्रायल में ड्रोन ने 5 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 7 मिनट में एम्स बिलासपुर से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदला में रक्त बैग पहुंचाए गए, जबकि सड़क मार्ग से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 30 मिनट लगे।

इसी प्रकार ड्रोन ने 15 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके 12 मिनट के भीतर पीएचसी बुहाड़ से एम्स बिलासपुर तक आपातकालीन स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता वाले रोगी के रक्त के नमूने लाए। सड़क मार्ग से 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 2 घंटे लगे।एम्स बिलासपुर प्रबंधन के अनुसार यह ड्रोन सेवा ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने में फायदेमंद होगी। इससे पहले भी इस प्रकार का सफल ट्रायल किया गया था।




Post a Comment

0 Comments

मंडी मध्यस्थता योजना में एचपीएमसी सेब खरीद बढ़ाएगा