Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीबीआई ने टेनिस कोर्ट निर्माण में कथित धांधली में कहा की अधिकारियों के अलावा ठेकेदार से भी होगी पूछताछ

                                      सीबीआई ने मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया 

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (एडवांस्ड स्टडी) में बने टेनिस कोर्ट निर्माण में कथित धांधली को लेकर सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। अधिकारियों को पूछताछ के लिए कार्यालय में बुलाया जा रहा है। अब ठेकेदार से भी पूछताछ होनी है। सीबीआई ने मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है। इसके आधार पर सीबीआई पूछताछ कर रही है। 

बताया जा रहा है कि सीबीआई को इस मामले में कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। ऐसे में गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। टेनिस कोर्ट निर्माण में धांधलियों के चलते सीबीआई ने दस दिन पहले शिकायत के आधार पर एडवांस्ट स्टडी और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के कार्यालय में दबिश दी थी।इस दौरान सीबीआई ने उच्च अध्ययन संस्थान के साथ-साथ सीपीडब्ल्यूडी कार्यालय से भी रिकॉर्ड कब्जे में लिया। सीबीआई के अधिकारियों की ओर से टेनिस कोर्ट का भी निरीक्षण किया जा चुका है वहीं, सीपीडब्ल्यूडी के कैनेडी चौक स्थित कार्यालय में भी दबिश देकर टेनिस कोर्ट से जुड़े अहम सबूत जुटाए हैं। सूत्रों के अनुसार एक अधिकारी ने टेनिस कोर्ट के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत सीबीआई से की। बाकायदा इसको लेकर सीबीआई को पत्र भी लिखा। 50 से 55 लाख रुपये का बजट इस कोर्ट के निर्माण पर खर्च किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में यह काफी कम लग रहा है। हालांकि जांच के बाद ही इसके सही तथ्य उजागर होंगे। इस मामले में आने वाले दिनों में अधिकारियों से लेकर निर्माण एजेंसी से जुड़े लोगों से भी पूछताछ हो सकती है।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक