कृषक महिलाओं के लिए कार्यक्रम अयोजित
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय और आत्मा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कृषक महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक आशीष बुटेल ने मुख्य अतिथि और कुलपति डाक्टर डी के वत्स ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। श्री आशीष बुटेल ने कृषि में महिलाओं की भूमिका पर प्रदेश सरकार द्धारा किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कृषि के माध्यम से आर्थिकी में योगदान बढ़े उसके लिए शोध होना चाहिए।
कुलपति डाक्टर डी के वत्स ने कृषि में मशीनीकरण की उपयोगिता पर अपनी बात रखते हुए महिलाओं के योगदान को बताया। परियोजना निदेशक आत्मा डाक्टर शशि पाल अत्री ने महिला किसान दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रसार शिक्षा निदेशालय के सह निदेशक डाक्टर राजेश उप्पल ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वास्थ्य में पोषक अनाज का महत्व और प्राकृतिक खेती पर भी विशेषज्ञों ने कृषक महिलाओं को उपयोगी जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में डेढ़ सौ कृषक महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
0 Comments