Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नंगल फ्लाई ओवर को अब टेस्टिंग के तौर पर भारी वाहनों के लिए खोला गया

                                      नंगल फ्लाई ओवर भारी वाहनों की टेस्टिंग के लिए खुला

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

नंगल फ्लाई ओवर को अब टेस्टिंग के तौर पर भारी वाहनों के लिए खोला गया है। अगर टेस्टिंग ठीक रही तो जल्द फ्लाई ओवर को भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इस बीच वीरवार को बस, ट्रक और टिपर इत्यादि की आवाजाही यहां से हुई। अगर यह टेस्टिंग पूरी तरह ठीक रही तो जल्द ही इसे बस, ट्रक और टिपरों के लिए भी खोल दिया जाएगा। 

इससे ट्रक, टिपर ऑपरेटरों के साथ-साथ निजी और सरकारी बस चालकों के साथ-साथ बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि बीते लंबे समय से बस में सफर करने वाले लोगों को नंगल डैम चौक तक पहुंचकर बस लेनी पड़ती है। वापस आते समय उसी चौक पर उतरकर पैदल अथवा थ्री व्हीलर पर वापस आना पड़ता था। अब सबसे बड़ी राहत हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर आदि जिलों से आने वाले बड़े वाहनों सहित मालवाहकों को राहत मिलेगी। बसें नंगल तक आवागन कर सकेंगी। 




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक