धर्मशाला स्टेडियम में अब तक हुए विश्वकप के चार मैचों में स्पिन गेंदबाजों को जादू खूब चला है
धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान
न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में मिचेल सैंटनर और एडम जांपा पर सबकी निगाहें रहेंगी। वे घूमती गेंदों पर बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आएंगे। विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जांपा और न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। जांपा 13 विकेट लेकर पहले और सैंटनर 12 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। धर्मशाला स्टेडियम में अब तक हुए विश्वकप के चार मैचों में स्पिन गेंदबाजों को जादू खूब चला है।
चारों मुकाबलों में स्पिनरों ने 18 विकेट चटकाए हैं। धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए तो मदद करती है लेकिन स्पिनर भी इस पर कमाल दिखाते हुए विकेट हासिल कर रहे हैं। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा और न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर भी मैच का रुख बदल सकते हैं। विश्वकप में विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर बरकरार न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ एक विकेट हासिल किया है।जबकि एडम जांपा धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच खेलेंगे। इससे पहले यहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने दो मैचों में चार, बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज ने तीन और मेहंदी हसन ने चार विकेट हासिल चटकाए थे। वहीं, इंग्लैंड के आदिल राशदि ने एक, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और भारत के कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट लिया था।
0 Comments