कामगारों ने मांगों के लेकर किया प्रदर्शन
ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान
हिमाचल प्रदेश भवन, सड़क, एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन (सीटू) ने मांगों को लेकर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कामगारों ने अपनी मांगों का पूरा न होने पर विरोध दर्ज किया। इस दौरान कामगारों ने राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से पिछले तीन वर्षों से रोके हुए लाभ को जारी करने, पिछले एक साल से मजदूरों के पंजीकरण और नवीनीकरण तथा सहायता राशि प्राप्त करने पर लगाई रोक को हटाने, मनरेगा मजदूरों को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर करने का फैसला वापस लेने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
इसके अलावा पिछले दस वर्षों में बोर्ड से पंजीकृत निर्माण मजदूरों से वर्तमान में लिखे जा रहे गैर जरूरी दस्तावेजों को इक्ट्ठा करने के अभियान को रोकने, वर्ष 2008 में बने बोर्ड नियमों के अनुसार पंजीकरण निर्माण मजदूर यूनियनों को रोजगार प्रमाण पत्र जारी और सत्यापित करने के अधिकार को बहाल करने की मांग रखी गई। बोर्ड की धनराशि का उपयोग मजदूरों के कल्याण पर खर्च करने की मांग को भी गंभीरता से रखा गया। कामगारों ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड का गठन करने का मकसद कामगार हितों के लिए कार्य करना है। इस प्रदर्शन के दौरान कुशल कुमार, केके राणा, ओपी सिद्धु, संतोष कुमारी, वीना, रचना, संजीव कुमारी, प्यारा सिंह, संतोख सिंह, मोहन लाल, मंगत राम आदि सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments