Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीड बिलिंग में पैराग्लाइडर प्री वर्ल्ड कप का आगाज

                                                 आर एस बाली ने शिमला से ऑनलाइन किया शुभारंभ

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

कांगड़ा बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से इस वर्ल्ड कप का शुभारंभ किया। जबकि सीपीएस किशोरी लाल बीड बिलिंग में मौजूद रहे और उन्होंने हरी झंडी दिखा कर पैरा ग्लाइडर को रवाना किया। इसमे 33 देशों के 186 पैराग्लाइडर पायलट हिस्सा ले रहे हैं, इनमें 20 महिला पायलट भी हैं। ये प्री वर्ल्ड कप दो नवंबर तक चलेगा ओर समापन मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह शिरकत करेंगे।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि आज की तारीख में देश का सबसे बड़ा एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट हिमाचल प्रदेश के बीड-बिलिंग में होने जा रहा है. आर एस बाली ने कहा कि बीड बिलिंग में पैराग्लाइडिंग फ्री वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के 186 सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइडर्स इस प्री वर्ल्ड कप इवेंट में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश जब आपदा के दौर से निकल ही रहा है तो ऐसे में इस तरह का इवेंट प्रदेश के पर्यटन को मजबूती देगा. आरएस बाली ने कहा कि बीड-बिलिंग अपने आप में पैराग्लाइडिंग के लिए उम्दा जगह है और इसी का प्रभाव है कि दुनिया भर के पैराग्लाइडर्स बीड-बिलिंग पहुंचते हैं. आरएस बाली ने कहा कि बीते दिनों जिला शिमला के जुन्गा में भी एक बड़ा पैराग्लाइडिंग इवेंट हुआ और अब पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन भी हिमाचल के बीड-बिलिंग में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा के दौर में पर्यटन निगम सरकार के साथ खड़ा रहा और हर मोर्चे पर अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा. आर एस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और वीरों की भूमि है और अब पर्यटन के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। 




Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक