Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर लगी ब्रेक

                                         पांगी-साच पास बर्फबारी से ठंड की चपेट में जिला

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है। साच पास समेत पांगी की चोटियों पर 76.2 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है।भरमौर की चोटियों पर भी 50.8 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। निचले क्षेत्रों में शनिवार देर रात तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम में गिरावट आने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को फसल और घास को समेटने की चिंता सताने लगी है।जिले में शनिवार रात को री बारिश और हल्की बर्फबारी हुई। कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर बर्फबारी हुई। पांगी की चस्क भुटोरी, हुड़ान भुटोरी, परमार, सुराल, पुंटों की पहाड़ियां बर्फ से लद गई हैं।

बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही छह माह तक बंद हो गई है। अब पांगी से चंबा के लिए आने वाले लोगों को वाया जम्मू-कश्मीर, पंजाब समेत हिमाचल की सरहदों को पार करना पड़ेगा। किसानों में नरेश कुमार, योगराज, प्रमोद कुमार, किशन चंद, योग राज, अमित कुमार ने बताया कि बारिश होने से उनकी खेतों में काट कर रखी गई मक्की, धान की फसल समेत घास खराब होने की नौबत आ गई है। पहले ही क्षेत्र में फसलें और घास की कमी है। ऐसे में बारिश ने उनकी चिंताओं को बढ़ाने का काम किया है।





Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका