जिसमें लगभग 200 गांववासियों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
रूप रेखा जिला परिषद सदस्य ने धीरा में सिटी केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया जिसमें लगभग 200 गांववासियों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया, शिविर में पूर्व विधायक जगजीवन पॉल जी, और जिला काँगड़ा जिला परिषद के चेयरमैन रमेश बराड जी, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी जी, महान समाजसेवी व बेटियां फाउंडेशन के प्रदेश पदाधिकारी बाबा त्रिलोकी नाथ जी अपने साथियों सहित और सुलह विधानसभा के कई प्रधान और गणमान्य लोग उपस्थित रहें, रूप रेखा जी का कहना है कि भविष्य में भी वे इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सुलह विधानसभा में लोगों के अनुरोध पर लगवाती रहेंगी।
0 Comments