मंड में खेतों में ही बिछ गई धान की फसल
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
उपमंडल इंदौरा के तहत मंड क्षेत्र में हो रही बेमौसमी बारिश के चलते किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। इस समय धान की कटाई का काम जोरों पर है। अगर बारिश इसी तरह होती रही तो किसानों की खड़ी धान की फसल खेतों में ही बर्बाद हो जाएगी।
मंड क्षेत्र के किसानों की अधिकतर फसल पहले ही पौगबांध से छोड़े गए पानी से लगभग 70 प्रतिशत बर्बाद हो चुकी है और बाकी 30 प्रतिशत फसल बारिश होने से फसल खराब हो जाएगी। दो दिन से हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण धान की फसल खेतों में ही बिछ गई है। कई इलाकों में पराली भी बारिश से बर्बाद हो गई है।
0 Comments