परिणाम स्वरुप प्रदेश में विकास के सभी कार्य ठप्प पड़ चुके हैं
भवारना,रिपोर्ट बलजीत शर्मा
जिला परिषद कर्मचारी की हड़ताल के चलते प्रदेश की सभी पंचायतों में विकास के कार्य ठप पड़े हैं वही पंचायत में रखा सीमेंट में खराब होने की कगार पर है ब्लॉक भवारना की नगरी कलुंड पंचायत के प्रधान नरेंद्र भट्ट प्रदेश सरकार से यह निवेदन किया है कि चुनावी वायदे के अनुसार जिला परिषद के इन कर्मचारियों और अधिकारियों को शीघ्र ही विभाग में मर्ज करें ताकि सीधे तौर पर पर प्रदेश की पंचायतों और समस्त जनता का भला हो सके । प्रधान नरेंद्र भट्ट ने कहा है कि जिला परिषद कर्मचारीयों की विभाग में विलय की मांग को लेकर हड़ताल पिछले 20 दिनों से जारी है और सरकार इन कर्मचारियों के लिए कुछ भी करने के मूड में नहीं दिखाई दे रही ।
सरकार और विभाग ने सचिवों की जगह सिलाई अध्यापिकाओं , चौकीदारों और ग्राम रोजगार सेवकों को ट्रेनिंग देकर कुछ कर्मचारीयों को अस्थाई तौर सचिवों के जगह तैनाती भी कर दी है । लेकिन चार्ज लेने को कोई भी तैयार नहीं है कर्मचारी भी अपने जिद पर अड़े हैं और हड़ताल खत्म होने का को दिखाई नहीं दे रही । परिणाम स्वरुप प्रदेश में विकास के सभी कार्य ठप्प पड़ चुके हैं । लोगों को परिवार नकल , जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र , बीपीएल प्रमाण पत्र इत्यादि न मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आम जनता प्रतिदिन पंचायतों के चक्कर लगा रहे है । वहीं दूसरी तरफ सरकार ने क्रेशर बंद करके जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया है । रेत क्रेसर न मिलने के कारण कुछ लॉगिन दोगुने दाम पर बेच रहे हैं । वेंडर पुराने रेट पर सामान देने को तैयार नहीं है जिस कारण पंचायतों में रखा सीमेंट खराब हो रहा है सचिवों की गैर मौजूदगी में सिलाई अध्यापिका , चौकीदार और मजदूर वर्ग पैसों के लिए तरस रहे हैं और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है । विभागों ने जिन चौकीदारों , सिलाई अध्यापकों , ग्राम रोजगार सेवकों को ट्रेनिंग करवाई है वह भी अब आगे पदोन्नति की आस लगाए बैठे हैं । ऐसे में पंचायत के काम ठप्प होने से प्रदेश का विकास पूरी तरह से रुक गया है ।
0 Comments