इसे कुदरत का करिश्मा न कहा जाए तो क्या कहा जाए
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
उपमंडल जवाली के अधीन ग्राम पंचायत हरसर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसे कुदरत का करिश्मा न कहा जाए तो क्या कहा जाए जिसे देखकर आप अभी दंग रह जाएंगे. दरअसल, आपने अक्सर गाय को एक या अधिक से अधिक दो बच्चों को जन्म देते हुए देखा या सुना होगा. लेकिन हरसर में एक गाय ने एक या दो नहीं बल्कि तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है।
यह अब हरसर में चर्चा का विषय बन गया है. जिनको भी मालूम पड़ रहा है देखने के लिए पहुंच रहे हैं। गांव हरसर के निवासी नवीन कुमार पुत्र स्वर्गीय गोरख सिंह वार्ड नंबर 2 मनारा के घर में देर रात गाय ने तीन बच्चे को जन्म दिया।जिसमें दो बछड़े और एक बछडी है. वहीं पनालथ पशु औषधालय देहरी, फार्मासिस्ट सुनील धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि गौ माता का सुरक्षित है। जिसके बाद घर वालों में खुशी की लहर दौड़ गई. घरवाले इसे देखकर भौचक्के रह गए कि आखिर गाय एक साथ तीन बच्चों को कैसे जन्म दे दिया. इसके बाद यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और गाय और बच्चों को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।
0 Comments