Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगरोटा बगवां में सायरन बजते ही हर कोई सतर्क हो गया

                                                   अलार्म बजते ही बचाव कार्य जुट गए विद्यार्थी

नगरोटा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

नगरोटा बगवां में सायरन बजते ही हर कोई सतर्क हो गया। माहौल ऐसा बना कि खुद के बचाव और दूसरों के बचाव को हर व्यक्ति सक्रिय हो गया। कॉलेज के विद्यार्थी और अन्य विभागों के कर्मी बचाव कार्यों में जुट गए और स्वास्थ्य विभाग घायलों के उपचार को तैयार हो गया। यह नजारा यहां देखने को मिला, जब आपदाओं से निपटने के लिए संबंधित विभागों की फुलप्रूफ रिहर्सल करवाई गई।

उपमंडल स्तर पर आयोजित इस पूर्वाभ्यास का केंद्र बिंदु राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां को बनाया गया। सुबह ठीक 11 :30 बजे सायरन बजते ही सभी विभाग हरकत में आए और अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभाते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गए। इस पूर्वाभ्यास में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, लोकनिर्माण, अग्निशमन, एसडीआरएफ सहित अन्य विभाग शामिल रहे। उप मंडल अधिकारी (नागरिक) मुनीश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित पूर्वाभ्यास में क्षेत्र के आपदा मित्र, एनसीसी, एनएसएस, काॅलेज के रोवर एंड रेंजर, युवक मंडल, महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों सहित आपदा में प्रशिक्षण और अध्ययन कर रहे छात्रों को विशेष रूप से शामिल कर आपदा के समय आपसी समन्वय और एकजुटता से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। एसडीएम ने बताया के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रभावित क्षेत्र के प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक