Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्रिप्टो करेंसी के नाम ठगी के आरोपी धर्मपुर निवासी सुखदेव की गिरफ्तारी के बाद करीबियों में खलबली मची

                                  16 माह में पैसा दोगुना होने का झांसा, 83 लाख डूबे तो पहुंचे पुलिस के पास

धर्मपुर,सोनिका ठाकुर 

क्रिप्टो करेंसी के नाम ठगी के आरोपी धर्मपुर निवासी सुखदेव की गिरफ्तारी के बाद करीबियों में खलबली मची हुई है। सुखदेव के कहने पर ही उसके खासमखास लोगों ने निवेश करने वालों लोगों से धनराशि ली थी।बल्ह क्षेत्र में भी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। बल्ह पुलिस थाना में अभी तक पांच लोगों ने करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप लगाए हैं। ताजा मामले में जोगिंद्रनगर निवासी जोगिंद्र ठाकुर ने 83.40 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता जोगिंद्र ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि दीपक कुमार जिंदल निवासी जीरकपुर को उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर धनराशि दी थी।

इसमें कुछ नकदी और कुछ बैंक के माध्यम से दी गई है। यह धनराशि उन्होंने कुछ लोगों से ले रखी है। जबकि कुछ लोन लिया है। उन्होंने बताया कि नौ से 16 माह के भीतर यह राशि दाेगुना होने का झांसा दिया गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब आरोपी उनकी धनराशि नहीं लौटा रहा है। वहीं, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी का मामला उजागर होने के बाद लग्जरी वाहनों में घूमने वाले कुछ लोग भी भूमिगत हो गए हैं। जबकि अपने मूलधन के लिए निवेशक तरस रहे हैं और लगातार एक-दूसरे से इस पूरे मामले के अपडेट ले रहे हैं।सूत्र बताते हैं कि बल्ह क्षेत्र से ठगी के शिकार और ठगी गई रकम और ज्यादा है, लेकिन अधिकतर लोग शिकायत करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। बता दें कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर जिले समेत प्रदेशभर से सैंकड़ों लोग ठगी के शिकार हुए हैं। अब शिकायतें दर्ज होना शुरू हो गई हैं। बल्ह थाना के प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।क्रिप्टो करेंसी के नाम ठगी के आरोपी धर्मपुर निवासी सुखदेव की गिरफ्तारी के बाद करीबियों में खलबली मची हुई है। सुखदेव के कहने पर ही उसके खासमखास लोगों ने निवेश करने वालों लोगों से धनराशि ली थी। अब मामला उजागर होने के बाद ठगी का शिकार हुए लोग सुखदेव के करीबियों के खिलाफ भी शिकायतें तैयार कर रहे हैं। इन दिनों धर्मपुर क्षेत्र में ठगी के शिकार एक-दूसरे से राय लेते हुए नजर आ रहे हैं।

सुखदेव के घर में पुलिस की दबिश और उसकी गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले में उसके सहयोगी रहे करीबी लोग भूमिगत हो गए हैं। लोग अपनी निवेश की धनराशि को लेकर चिंतित हैं। जिन लोगों को धनराशि सौंपी गई थी, उनसे भी ठगी के शिकार लोग संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इनमें से कई इन दिनों गायब हैं। जबकि कुछ खुद को ठगी का शिकार बता रहे हैं। आरोप है कि सुखदेव ने 11 माह में धनराशि को दोगुना करने का झांसा देकर अपने ही इलाके के सैकड़ों लोगों को ठगा है।धर्मपुर पुलिस थाना में कुछ शिकायतें भी इस संबंध में दर्ज हुई हैं। सैकड़ों लोगों तक अकेेले सुखदेव का पहुंचना मुश्किल था। ऐसे में वह अपने करीबियों के जरिये लोगों से धनराशि लेता था। अब इन करीबियों तक भी जांच की आंच पहुंच सकती है। उधर, धर्मपुर पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ने बताया कि ठगी को लेकर मिल रहीं शिकायतों को एसआईटी को भेजा जा रहा है।क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी मामले में मुख्य आरोपी सुभाष के विदेश में भूमिगत होने की सूचनाएं सामने आने के बाद एसआईटी उस तक पहुंचने में लगी हुई है। सूत्र बताते हैं कि पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के माध्यम से मुख्य आरोपी तक पहुंचने की तैयारी चल रही है। सुभाष के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा और कई राज भी खुलेंगे।

फिलहाल इस मामले में मंडी जिले से संबंधित दो आरोपी हेमराज व सुखदेव को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। ऐसे में निवेशक एसआईटी की जांच से उम्मीद लगाए हुए हैं कि शातिरों के पकड़ में आने के बाद उन्हें उनकी रकम वापस मिल पाएगी। इस पूरे खेल में ठगी का शिकार हुए लोगों की संख्या हजारों से लाखों तक पहुंचने की आशंका जताई  जा रही है। कुछ व्यक्तिगत शिकायतों के अलावा अभी तक सामूहिक शिकायतें भी सामने आई हैं।लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद काफी संख्या में लोग ठगी को लेकर स्थानीय थानों के अलावा मंडी साइबर पुलिस थाना में पहुंच रहे हैं। उधर, एसआईटी प्रमुख व डीआईजी उत्तरी जोन अभिषेक दुल्लर ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच की जा रही है। इस मामले में भूमिगत चल रहे आरोपी को भी भारत लाने का प्रयास चल रहा है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच चल रही है।





Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस