Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रम विभाग की वेबसाइट पर मिलेगी अब निजी रिक्तियों की जानकारी

                                      साक्षातकार में भाग लेने के लिए करना पड़ेगा ऑनलाइन आवेदन

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 बेरोजगार युवाओं की सुविधा हेतु अब श्रम एवं रोजगार विभाग निजी रिक्तियों की अधिसूचना विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित करेगा। इच्छुक युवा रिक्तियों के पूर्ण विवरण विभाग की वेबसाइट ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट आईएन पर जा कर अपकमिंग वैकेंसीज एंड जॉब फेयर सेक्शन में देख सकते हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला अक्षय कुमार ने बताया कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन हेतु बेरोजगार युवा विभागीय वेबसाइट में कैंडिडेट कॉर्नर में जाकर स्वयं को पंजीकृत करने के बाद लॉगिन करके अपने डैशबोर्ड में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 17 अक्तूबर 2023 से विभिन्न प्रकार की फार्मा व अन्य औद्योगिक इकाइयों के साक्षात्कार रखे गए है। उन्होंने बताया कि इन साक्षात्कारों में भाग लेने के लिए युवाओं को विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उन्होंने सूचित किया कि ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत आवेदकों का ही साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी निजी रिक्तियों की जानकारी प्राप्त करने व आवेदन करने के लिए युवाओं को विभागीय वेबसाइट ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट आईएन पर जाना होगा।





Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका