Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला हमीरपुर में लोकसभा चुनावों से पूर्व भाजपा की रूठों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है

                                भाजपा ने की गुप्त बैठक, चुनावी बेला में रूठों को मनाने की कवायद

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

जिला हमीरपुर में लोकसभा चुनावों से पूर्व भाजपा की रूठों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से बंद कमरों में बैठकों का दौरा शुरू हो चुका है। हमीरपुर के एक निजी होटल में भाजपा से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए एक मैराथन बैठक हुई। हालांकि  इस बैठक से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा, लेकिन छन-छन के आई खबरों ने खुलासा किया है कि बैठक में करीब 75 भाजपा के पुराने और कर्मठ कार्यकर्ताओं शामिल हुए हैं।  

बैठक में वह पुराने कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जो किसी न किसी बात को लेकर संगठन से नाराज चल रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने इस बैठक में मुखिया की भूमिका निभाई और नाराज चल रहे लोगों को फिर से एकजुट करने का प्रयास किया। दरअसल मंडल और जिला भाजपा की कार्यकारिणी के कुछ पुराने कार्यकर्ता संगठन से नाराज और नाखुश चल रहे हैं।लोकसभा चुनावों की इस बेला में उनकी नाराजगी कहीं न कहीं पार्टी के लिए घातक साबित हो सकती है। ऐसे में भाजपा किसी भी तरह का खतरा इस वक्त नहीं लेना चाहती है। खासकर हमीरपुर जिला जहां विधानसभा चुनाव में पांचों सीटों में से भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली है। इस गुप्त बैठक में जिला के सभी भाजपा मंडलों के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष के अलावा जिला के वर्तमान और पूर्व अध्यक्षों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

विदित रहेगी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार चार बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मगर इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस विधायकों की बड़ी फौज फील्डिंग लगाए बैठी है। पांचवीं बार हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत के सपने को साकार करने के लिए पार्टी को पहले अपने कुनबे को एकजुट करना होगा और सभी गले शिकवे मिटाने होंगे।





Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक