इस ट्रेकिंग ट्रिप का भारतीय सेना अग्नि वीर और एथलेटिक्स की कोचिंग ले रहे युवाओं में नया उत्साह दिखाई दिया
पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान
कल शनिवार को एक्सीलेंस एथलीट सेंटर के कोच गोपाल ठाकुर और उनकी एकेडमी के 60 बच्चे चलोटी धार में स्थित सुरगणी माता मंदिर के लिए ट्रेकिंग करते दर्शन करने पहुचेंगे।जोगिंदर नगर की एक्सलेंसी एथलेटिक्स सेंटर के कोच श्री गोपाल ठाकुर जोगिंदर नगर की चलोटी धार में स्थित माता सुरगणी मंदिर में आपनी एकेडमी के 60 बच्चों के साथ शनिवार के दिन ट्रैकिंग के लिए आ रहें हैं।और इस ट्रेकिंग ट्रिप का भारतीय सेना अग्नि वीर और एथलेटिक्स की कोचिंग ले रहे युवाओं में नया उत्साह दिखाई दिया।
ट्रैकिंग की शुरुआत सबसे पहले लखनोट गांव से बताल देवता मंदिर से जंगल के रास्ते ट्रैकिंग करते हुए और प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हुए 11बजे सुरगनी माता मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। और सुरगनी माता के भव्य मंदिर की खूबसूरती को देखेंगे।उसके बाद सुरगनी माता मंदिर कमेटी ने सभी बच्चों के लिए दिन में लंच में दाल चावल का इंतजाम किया है। उसके बाद डूघ के रास्ते ट्रैकिंग करते हुए सभी बच्चे मां चतुर्भुज के दर्शन करेंगे माता सुरगणी मंदिर इस समय क्षेत्र की आस्था और ट्रैकिंग के लिए लोगो की पहली पसंद बना हुआ है , माता सुरगणी मंदिर लोगो के लिए प्रेरणा का एक नया स्त्रोत बना हुआ है।समस्त माता सुरगणी मंदिर कमेटी आने वाले श्रद्धालुओं तथा ट्रैकिंग पर आने वाले युवाओं का स्वागत करती है।
0 Comments