Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना जिले के गांव रौणखर में एक महिला के साथ 4.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है

                        महिला से 4.26 लाख की धोखाधड़ी, डिजिटल मार्केटिंग का झांसा देकर निवेश करवाई राशि

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

ऊना जिले के गांव रौणर  में एक महिला के साथ 4.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार श्वेता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें एक विज्ञापन था। उस विज्ञापन के जरिए डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम बेचे जा रहे थे। जिस कंपनी की ओर से यह मैसेज आया, उसका नाम वैभव ग्लोबल लिमिटेड लिखा हुआ था।

महिला ने पुलिस को बताया कि उस विज्ञापन में उसे एक वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए कहा गया। पंजीकरण किया तो उसे एक छोटी राशि निवेश करने के लिए कहा गया। उस राशि पर रिटर्न वापस मिल गया। उसके बाद जब बड़ी राशि लगाई तो उक्त कंपनी से जुड़े लोगों ने राशि को लौटाने से पहले उसे दिए टास्क पूरे करने को कहा। महिला ने बताया कि उसे टास्क पूरे करने का प्रयास किया लेकिन अभी भी दो टास्क बचे हैं।वहीं आरोपियों के पास उसकी करीब 4.26 लाख रुपये की राशि पड़ी है। आरोपी उस राशि को टास्क पूरे होने से पहले वापस करने से इनकार कर रहे हैं। उधर डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। साइबर सेल के सहयोग से मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

45 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भी मिलेगा डीएलएड करने का मौका