विद्युत मंडल नगरोटा बगवां के तहत उपभोक्ताओं के घरों का औचक निरीक्षण कर टीमों ने 35,000 रुपये जुर्माना वसूला है
नगरोटा,रिपोर्ट नेहा धीमान
विद्युत मंडल नगरोटा बगवां के तहत उपभोक्ताओं के घरों का औचक निरीक्षण कर टीमों ने 35,000 रुपये जुर्माना वसूला है। नगरोटा बगवां, टांडा और बड़ोह क्षेत्र में विभागीय टीमों ने 650 विद्युत उपभोक्ताओं के घरों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली चोरी का एक मामला पकड़ा गया। दोषी उपभोक्ता से 15,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है।इसके अलावा 15 विद्युत उपभोक्ताओं को घरेलू बिजली मीटर का व्यावसायिक (दुकान) के तौर पर उपयोग करते पाया गया।
इन सभी उपभोक्ताओं से जुर्माने के रूप में लगभग 20,000 रुपये वसूले गए हैं और नए व्यावसायिक कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया हैअधिशासी अभियंता कमल चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 450 के करीब उपभोक्ताओं का अनाधिकृत तरीके से विद्युत लोड बढ़ा पाया गया है। विभाग ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने घर का पुनर्निर्माण करके या अतिरिक्त कमरों का निर्माण करके विद्युत लोड बिना पूर्वानुमति के बढ़ाया है, वे नई टेस्ट रिपोर्ट जमा करवा कर बढ़े हुए लोड की स्वीकृति प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि विभाग का यह औचक निरीक्षण आगामी समय में भी जारी रहेगा और अगली बार औचक निरीक्षण करते हुए पकड़े जाने पर भारतीय विद्युत नियमों के तहत दोषी उपभोक्ताओं को जुर्माना व उनके विद्युत कनेक्शन को अस्थायी रूप से काटा भी जा सकता है।
0 Comments